श्रम कानूनों के खिलाफ कामगारों, कर्मचारियों व किसानों का निकला मोर्चा

भरी बारिश में जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.9 – चार श्रम कानूनों को कामगार विरोधी बताते हुए केंद्रीय कामगार संगठन की संयुक्त कृति समिति द्वारा की गई घोषणा के चलते आज अमरावती शहर में संयुक्त कामगार कर्मचारी संगठन कृति समिति व संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा साथ मिलकर इर्विन चौराहे से जिलाधीश कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला गया और कलेक्ट्रेट पर जोरदार धरना प्रदर्शन करते हुए जिलाधीश को अपनी मांगों का ज्ञापन भी सौंपा गया.
संयुक्त कृति समिति द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में चारों श्रम कानूनों को रद्द करने, महाराष्ट्र जनसुरक्षा विधेयक को पीछे लेने, सरकारी व अर्धसरकारी विभागों सहित सार्वजनिक उद्योग व सेवा के निजिकरण को बंद करने, ठेका नियुक्त, रोजंदारी व अस्थाई कामगारों को नियमित कर उन्हें न्यूनतम 26 हजार रुपए का वेतन व 10 हजार रुपए की पेन्शन लागू करने, अंगनवाडी सेविका, आशा वर्कर, शालेय पोषाहार कर्मचारी, ग्रापं कर्मचारी, रोजगार सेवक व ठेका नियुक्त डॉक्टरों व नर्सों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार वेतन व ग्रैच्युइटी लागू करने, किसानों की उपज को खरीदने हेतु न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून बनाने, किसानों को संपूर्ण कर्जमाफी देने, विद्युत स्मार्ट मीटर योजना रद्द करने, किसानों को 12 घंटे अखंडित विद्युत आपूर्ति करने, पीएफआरडीए कानून रद्द कर सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करने, सभी सरकारी विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों में रिक्त पदों पर तुरंत नियुक्ति करने, बेरोजगारों को निर्वाह भत्ता लागू करने, नई शिक्षा नीति को पीछे लेने, शिक्षा का बाजारीकरण, केंद्रीयकरण व सांप्रदायीकरण बंद करणे, शिक्षा व स्वास्थ हेतु बजट में पर्याप्त निधि का प्रावधान करने, पिछडावर्गीयों के बैकलॉग को तत्काल पूरा करने, बढती महंगाई को नियंत्रित करने तथा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को मजबूत करने के साथ ही निर्माण कामगार, घर कामगार, फेरीवाले, ऑटो चालक, गन्ना तुडाई कामगार एवं सभी असंघटित कामगारों को सामाजिक सुरक्षा व न्यूनतम 10 हजार रुपए की पेन्शन योजना लागू करणे की मांग की गई.
इस आंदोलन में संयुक्त कामगार कर्मचारी संगठन कृति समिति के निमंत्रक डी. एस. पवार, सीटू अध्यक्ष सुभाष पांडे, सचिव सुनील देशमुख, उपाध्यक्ष रमेश सोनुले, ऑल इंडिया बैंक एम्प्लॉईज एसो. के अध्यक्ष पंकज गावंडे, ऑल इंडिया इन्शुरंस एम्प्लॉईज एसो. के सचिव रविंद्र धुमाले, आयटक के अध्यक्ष जे. एम. कोठारी, सचिव, नीलकंठ ढोके, संयुक्त किसान मोर्चा के निमंत्रक अशोक सोनारकर, अ. भा. किसान सभा के अध्यक्ष महादेव गारपवार, सचिव श्याम शिंदे, महाराष्ट्र किसान सभा के अध्यक्ष सतीश चौधरी, सचिव ओमप्रकाश कुटेमाटे, बीकेएमयू के अध्यक्ष संजय मंडवधरे, सचिव सुनील घटाले व एआईएडब्ल्यूयू के अध्यक्ष दिलीप छापामोहन सहित अंगणवाडी-बालवाडी कर्मचारी युनियन, एमएसई वर्कर्स फेडरेशन आशा व गट प्रवर्तक संगठन (आयटक), ग्राम पंचायत कर्मचारी संगठन, शालेय पोषाहार कर्मचारी संगठन, निर्माण कामगार संगठन, घरकाम मोलकरीन संगठन, लालबावटा शेत मजदूर युनियन, मेडीकल एंड सेल्स प्रतिनिधि संगठन, स्वाभिमानी विद्युत वर्कर्स युनियन, आशा वर्कर्स व गट प्रवर्गक संगठन (सीटू), भवन निर्माण कामगार संगठन (सीटू), वस्त्रोद्योग कामगार संगठन, विदर्भ टेलिकाम वर्कर्स युनियन (सीटू), लालबावटा शालेय पोषाहार कामगार संगठन, आरोग्य मित्र संगठन (सीटू) व विदर्भ जनरल लेबर संगठन के पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में शामिल हुए थे.

Back to top button