शहर की समस्याओं को लेकर मनपा आयुक्त से मिले कांग्रेसी
गंदगी, प्रलंबित कामों व भ्रष्टाचार को लेकर की चर्चा

अमरावती/दि.9 – अमरावती शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधि मंडल ने सांसद बलवंत वानखडे के नेतृत्व में मनपा आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा से मुलाकात की और उनके साथ शहर की अस्वच्छता सहित विभिन्न प्रलंबित विकास कामों तथा इससे पहले कई कामों में हुए भ्रष्ट्राचार के बारे में चर्चा की. इस समय पूर्व राज्यमंत्री डॉ. सुनील देशमुख, पूर्व महापौर विलास इंगोले व मिलिंद चिमोटे, कांग्रेस के प्रदेश सचिव किशोर बोरकर, शहराध्यक्ष बबलू शेखावत, पूर्व पार्षद प्रदीप उर्फ बंडू हिवसे, रफ्फू पत्रकार, राजेंद्र महल्ले, नजीर खान बीके, बालासाहेब भुयार आदि सहित कांग्रेस के कई पूर्व पार्षद व पदाधिकारी उपस्थित थे.
इस समय मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा के साथ चर्चा में कहा गया कि, अमरावती शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा लगभग रोजाना ही नियोजन किया जाता है, परंतु ऐन बारिश के मौसम दौरान यह नियोजन नाकाम साबित दिखाई देता है. बारिश के पानी की वजह से नालियों व गटर की समस्या उग्र हो जाती है. जिसके चलते दुर्गंध व स्वास्थ को लेकर विविध समस्याएं पैदा होती है. मनपा प्रशासन द्वारा शहर में विकास कामों के लिए टेंडर प्रक्रिया अमल में लाई जाती है और उसके लिए निधि मंजूर की जाती है. परंतु इसमें कई तरह के भ्रष्टाचार व अपारदर्शी व्यवहार होने के मामले अब तक कई बार सामने आ चुके है. अत: टेंडर, निधि के दुरुपयोग व गुणवत्ताहीन कामों की नए सिरे से जांच किए जाने की जरुरत भी कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा प्रतिपादित की गई. साथ ही साथ सांसद बलवंत वानखडे ने अमरावती शहर में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर कडाई के साथ काम किए जाने के निर्देश भी मनपा प्रशासन को जारी किए.





