सापन बांध के दो दरवाजे खुले

परतवाडा/दि.9 – विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते इस समय अचलपुर तहसील अंतर्गत सापन नदी में अच्छी-खासी बाढ आई हुई है और सापन बांध में जलस्तर बडी तेजी के साथ बढ रहा है. जिसके चलते बांध प्रशासन ने बांध के दो दरवाजों को खोलते हुए जल निकासी करनी शुरु कर दी है, ताकि जलस्तर को नियंत्रित रखा जा सके. इसके साथ ही बांध प्रशासन ने सापन नदी के किनारे रहनेवाले सभी गांवों को सतर्क कर दिया गया है.

Back to top button