ससुरालियों की प्रताडना से तंग आकर विवाहिता ने दी जान

पेनटाकली बांध में कूदकर की आत्महत्या

बुलढाणा/दि.9 – घर के निर्माण हेतु मायके से 30 हजार रुपए लाने की मांग करते हुए ससुरालियों द्वारा लगातार की जाती प्रताडना से तंग आकर आशा किशोर गायकवाड नामक 27 वर्षीय विवाहिता ने पेनटाकली पानी बांध के में छलांग लगाकर अपनी जान दे दी. जिसे लेकर मिली शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त महिला के पति, सास-ससुर व देवर को गिरफ्तार कर लिया.

इस संदर्भ में मृतका के भाई नितिन अवसरमोल द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया गया कि, उसकी बहन आशा को उसके पति किशोर, ससुर श्यामराव, देवर मधुकर गायकवाड एवं सास ने घर का निर्माण करने हेतु मायके से 30 हजार रुपए लाने की मांग करते हुए शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु किया था. यह प्रताडना सहन नहीं होने के चलते आशा गायकवाड ने पेनटाकली बांध के पानी में छलांग लगाते हुए आत्महत्या कर ली. जिसके लिए पूरी तरह से आशा गायकवाड के पति व ससुराली जिम्मेदार है. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रवृत्त करने का मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है.

Back to top button