कार पर पेड गिरने से दो की मौत
हादसा देख पीछे से आ रही कार भी दूसरे पेड से टकराई

गोंदिया/दि.9 – बारिश का मौसम शुरु होते ही सडक किनारे रहनेवाले पेड एक बार फिर रास्ते से गुजरनेवाले वाहन चालकों व यात्रियों के लिए मुसीबत साबित होने लगे है. इसी तरह की एक घटना सडकअर्जूनी परिसर में घटित हुई. जहां सडक पर दौडती मारुती कार पर पेड गिर जाने की वजह से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा कार चालक गंभीर रुप से घायल हुआ. विशेष यह रहा कि, जिस समय यह हादसा हुआ, तब पीछे से आ रही टोयोटा कार का चालक भी अपनी आंखों के सामने यह हादसा देखकर हडबडा गया और उसका अपने वाहन से नियंत्रण छूट गया. जिसके चलते टोयोटा कार भी अनियंत्रित होकर रास्ते के किनारे स्थित एक दूसरे पेड से जा टकराई. जिसकी वजह से टोयोटा कार के चालक सहित तीन लोग घायल हुए. इस अजिबोगरीब हादसे की जानकारी मिलते ही डुग्गीपार पुलिस का दल तुरंत मौके पर पहुंचा तथा राहत व बचाव कार्य शुरु करते हुए घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. मृतकों के नाम वासुदेव खेडकर आनंद राऊत बताए गए है.





