गिरणी कामगारों को धारावी में ही दी जाए जगह
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने उठाई मांग

मुंबई./दि.9 – संयुक्त महाराष्ट्र के आंदोलन में गिरणी कामगारों ने भी अपना खून बहाया था. जिसकी याद ताजा करते हुए उद्धव ठाकरे ने आझाद मैदान में चल रहे गिरणी कामगारों के आंदोलन को समर्थन घोषित किया तथा गिरणी कामगारों को धारावी में ही जगह दिए जाने की मांग उठाते हुए कहा कि, सरकार द्वारा धारावी की जगह अदानी को सौंपने की तैयारी की जा रही है. उद्धव ठाकरे का यह भी कहना रहा कि, संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन के समय तत्कालिन सत्ताधारियों को घुटने पर लाने का काम गिरणी कामगारों द्वारा किया गया था. वहीं इस समय दिल्ली की सत्ता में रहनेवालों के लिए मुंबई एकतरह से सोने का अंडा देनेवाली मुर्गी है. जिसे काटने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इसे कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, आज यदि राज्य में उनकी सरकार रही होती, तो गिरणी कामगारों, पुलिस कर्मचारियों व सफाई मजदूरों को मुंबई में ही रहने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाती.





