श्री साईबाबा गुरूपूर्णिमा उत्सव आज से

विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित

अमरावती/ दि. 9-स्थानीय साई नगर स्थित श्री साई बाबा ट्रस्ट की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गुरूपूर्णिमा उत्सव 9 से 11 जुलाई के दौरान मनाया जाएगा. इस अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है.
गुरूवार 9 जुलाई को तडके 5.15 बजे काकडा आरती 7.30 बजे उत्सव कलश स्थापना, पोथी यात्रा, 7.15 बजे श्री साई चरित्र अखंड पारायण हभप हरिराज महाराज प्रारंभ करेंगे. दोपहर 12 बजे मध्यान्ह आरती, दोपहर 3 से 5 बजे तक महिला भजन का कार्यक्रम होगा.
गुरूवार 10 जुलाई को तडके 5.15 बजे काकडा आरती, प्रात: 7 बजे मंगल स्नान, 7.30 बजे श्रीजी की पादुकाओं का मंगल स्नान, प्रात: 8 बजे श्रीजी के अखंड पारायण की समाप्ति, प्रात: 8.30 बजे गुरूपूजन व महाअभिषेक, दोपहर 12 बजे श्रीजी की मध्यान्ह आरती, दोपहर 12.30 से 1.30 बजे तक गुरूवार शाश्वत अन्नदान, 3 से 5 बजे तक महिला भजन का कार्यक्रम तथा शाम को सूर्यास्त के अनुसार श्रीजी की धूप आरती, रात 7.30 से 9.30 बजे तक भजन का कार्यक्रम रात 10.30 बजे शेज आरती होगी.
शुक्रवार 11 जुलाई को महोत्सव का समापन होगा. इस दिन प्रात: 9 से 11 बजे तक काला का कीर्तन हभप कृष्णराव जिरापुरे महाराज करेंगे तथा दोपहर 1 से 3 बजे तक महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा. अत: उपरोक्त आयोजित समस्त कार्यक्रम में सभी साईभक्तों से उपस्थित रहने का अनुरोध श्री साईबाबा ट्रस्ट की विश्वस्त मंडली ने किया है.

Back to top button