बडनेरा स्टेशन पर युवक ने लगाई फांसी

अमरावती/ दि. 9– स्थानीय बडनेरा रेलवे स्टेशन पर बनाए जा रहे नये दादर की लोहे की रेलिंग से फांसी लगाकर सोमवार रात एक युवक ने आत्महत्या कर ली. मंगलवार सबेरे घटना उजागर होते ही रेलवे स्टेशन पर खलबली मची. मृत युवक का नाम सतीश नारायण कांबले (30) हैं. वह बुलढाणा जिले के चिखली के पांढरदेव का रहनेवाला था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार मालगाडी के डिब्बे से बंधी रस्सी निकालकर युवक ने फांसी लगा ली.
यह भी पुलिस जांच में उजागर हुआ कि सतीश कांबले विवाहित था. उसके पीछे पत्नी और पुत्र-पुत्री है. वह कामकाज के लिए मुंबई में था. पीएम के बाद पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया.





