संजय गांधी निराधार व श्रवण बाल योजना की जल्द मिलें

लाभार्थियों की मांग

* विधायक संजय खोडके को टीम खोडके ने सौंपा ज्ञापन
अमरावती/दि.9-संजय गांधी निराधार और श्रवण बाल योजना के लाभार्थियों को योजना की राशि जल्द दी जाए, इस मांग को लेकर टीम खोडके ने विधायक संजय खोडके को ज्ञापन सौंपा. संजय गांधी निराधार योजना तथा श्रवण बाल योजना के लाभार्थियों को लंबे समय से आर्थिक सहायता की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है. योजनाओं के तहत मिलने वाली रकम समय पर न मिलने के कारण लाभार्थियों को भारी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय को गंभीरता से उठाते हुए टीम खोडके की ओर से विधायक संजय खोडके को ज्ञापन देकर लाभार्थियों को नियमित रूप से आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकि वे समय पर लाभ प्राप्त कर सकें और जीवनयापन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, यह मांग की. ज्ञापन सौंपते समय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एड. शोएब खान, एड. शब्बीर हुसैन, हाजी रफीक, नदीम मुल्ला, मोहम्मद सलीम, मुख्तार सौदागर, अबरार साबिर, साबिर पहलवान, सैयद साबिर, वाहिद शाह, सत्तार रारानी, खालिद मास्टर, फारुख भाई, हाजी अख्तर हुसैन, बब्लू भाई, आरिफ भाई, अहतेशाम अहमद, फहीम मेकेनिक, मोईन खान, अयान खान, नईम भाई समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. विधायक संजय खोडके ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि इस विषय को विधान परिषद में गंभीरता से उठाया जाएगा तथा राज्य भर के लाभार्थियों को जल्द न्याय दिलवाने हेतु शासन स्तर पर ठोस प्रयास किए जाएंगे.

Back to top button