चोरी के आभूषण न दिखाने पर हत्या
8 महिलाएं गिरफ्तार

वर्धा/दि.9 -कानपुर से चोरी किए हुए आभूषण न दिखाने पर ट्रेन में ही महिला साथियों ने मारपीट कर एक महिला की हत्या कर डाली. इस मामले में 6 माह के बाद शहर पुलिस ने 8 महिलाओं को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया. एक महिला फरार है. मृतक महिला का नाम शोभा हातागडे (30 आनंद नगर) बताया गया हैं.
शोभा हातागडे अपनी सहेली प्रीति लोढें, मालती शेंडे, लता लोंढे , सोनम उर्फ सुनिता लोंढे, काजल खपसरे, रेणु मायकल, रेश्मा हातागडे, सोनी शेंडे, सुनिता लोंढे के साथ जनवरी में कानपुर के मेेले में चोरी करने के लिए गई थी. वहां से चोरी करने के बाद सभी महिलाएं 25 जनवरी को ट्रेन से वापस अपने गांव लौट रही थी. उस वक्त अन्य महिलाओं ने शोभा को चोरी किए गए आभूषण दिखाने को कहा. शोभा ने आभूषण दिखाने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर बाकी महिलाओं ने झांसी रेलवे स्टेशन पर उसकी पीट- पीटकर हत्या कर दी.
इस मामले में मृतका के पति संजय हातागडे कि शिकायत पर आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया था. जांच में महिलाओं द्बारा मारपीट किए जाने पर ही शोभा की मौत हुई है. यह बात सामने आई और अत: 6 महीने के बाद शहर पुलिस ने सभी महिलाओं के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. सोनी शेंडे अभी भी फरार है.





