झेनिथ हॉस्पिटल में नि:शुल्क संधिवात शिविर को भारी प्रतिसाद

डॉ. संग्राम देशमुख ने दी सेवा

अमरावती/दि.9-झेनिथ हॉस्पिटल अमरावती की ओरसे 100 सफल ज्वाइंट रिप्लेसमेंट निमित्त नि:शुल्क संधिवात जांच शिविर का आयोजन किया गया था. इस शिविर में मरीजों का भारी प्रतिसाद मिला. इस शिविर में नि:शुल्क बीएमडी जांच की गई. यह जांच ऑस्टिओपोरोसिस से बचाव के लिए एक महत्वपूर्ण चरण साबित हुई. तथा एक्स-रे और पैथॉलॉजी जांच पर 50 प्रतिशत सहुलियत के कारण मरीजों को लाभ हुआ. शिविर में डॉ. संग्राम देशमुख ने सेवा दी. शिविर के सफल आयोजन में फार्मा इंडस्ट्रीज के कई मेडिकल रिप्रेजेंटेटिवज् का विशेष सहयोग मिला. इनमें विशेषत: अश्विन मुथा, रोहित राउत, प्रमोद मूंदडा, अनिल पंजवानी, शोएब खान, हमीद खान आदि की उल्लेखनिय सहभागिता रही.

Back to top button