बडनेरा में अधूरे सडक निर्माण कार्य से हादसे बढी आशंका

नागरिक व व्यापारियों को हो रही परेशानी

* समस्या से त्रस्त व्यापारियों ने जलजमाव में उतरकर किया प्रदर्शन
बडनेरा/दि.9-बडनेरा शहर में गत डेढ साल से सडकों की चौडाईकरण करने के नाम पर कांक्रीटीकरण कार्य की शुरुआत की गई है. सडक के दोनों ओर से पानी निकासी हेतु तीन-तीन फुट चौडाई की नालियों का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है. यह कार्य विकास की दृष्टि से सराहनीय है. लेकिन कई स्थानों पर आधी अधूरी सडक के कारण हादसे आशंका बढ गई है. जगह-जगह जलजमाव होने से नागरिकों तथा व्यापारियों को परेशानी हो रही है. दुकान में आने वाले ग्राहकों को परेशानी हो रही है. समस्या से त्रस्त व्यापारियों ने जल जमाव हुए स्थान पर पानी में उतकर विरोध प्रदर्शन किया. विकास के नाम पर बस स्थानक, छत्रपति शिवाजी चौक, आठवड़ी बाजार, आजाद चौक, झंझाडपुरा, होली क्रॉस कॉन्वेंट हाईस्कूल तक सडक निर्माण कार्य किया जा रहा है. लेकिन यह विकास कार्य आधा-अधूरा होने से नागरिकों के लिए जानलेवा बनता जा रहा है. शिवाजी चौक स्थित मनपा व्यापारी संकुल के व्यापारी दुकानदार सडक का निर्माण कार्य शीघ्र ना होने की वजह से अनेक मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. जिसके चलते व्यापारियों ने सड़कों पर जमा हुए पानी में खडे होकर विरोध प्रदर्शन किया.
बतादें कि, यह सडक राजेश्वरी स्कूल, झूलेलाल धर्मशाला होते हुए
सुपर नेशनल हाईवे की ओर निकलती है. गौरतलब है कि, इस मार्ग के मध्य में शिवाजी चौक स्थित मनपा व्यापारी संकुल के व्यापारी दुकानदार सड़क का निर्माण कार्य शीघ्र ना होने की वजह से अनेक मुसीबतों का सामना कर रहे हैं. शहर का प्रमुख मार्ग होने की वजह से सैकड़ों टू व्हीलर, फोर व्हीलर गाड़ियों का आवागमन शुरू रहता है. यह मार्ग हाईवे की ओर निकलने की वजह से बड़े वाहन भी इस मार्ग से गुजरते है. तीन प्रमुख शालाएं होने से विद्यार्थियों का भी आना-जाना शुरू रहता है. लेकिन सड़क का आधा अधूरा कार्य होने की वजह से स्कूल के छात्र-छात्राओं को भी परेशानियों का सामना
करना पड़ता है. कई बार समीप से गुजरते वाहन से उछलते हुए गंदे पानी से विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म खराब हो जाती है. सोमवार को साप्ताहिक बाजार होने की वजह से आसपास ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों नागरिक ऑटो रिक्शा से इसी मार्ग का उपयोग करते हैं. सड़क का अधूरा निर्माण कार्य होने की वजह से कई बार उनके वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गये हैं. गाड़ी में बैठी सवारियां चोटिल हो गई हैं. जिसमें मासूम बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं. टू व्हीलर वाहन स्लिप होने से चालक को दवाखाने का रुख करना पड़ा है. व्यापारियों का व्यवसाय चौपट हो गया है. ग्राहकों को दुकान पर आने में परेशानी हो रही है. सड़क निर्माण कार्य आधा अधूरा होने से व्यापार में हो रहे नुकसान का मुआवजा आखिर उन्हें कौन देगा, ऐसा व्यापारियों का पूछना है. घर टैक्स, दुकान टैक्स, नौकरों की पगार, लाइट बिल, घर परिवार का खर्चा, सब कुछ आखिर इसी धंधे पर निर्भर है. आधी अधूरी मौत को दावत दे रही सड़क की वजह से उनका समूचा कारोबार चौपट हो गया है. लगातार 3 दिन से हो रही मूसलाधार बारिश होने से व्यापारियों ने सड़क पर मना हुए पानी में खड़े होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रोष व्यक्त किया है. अमरावती जिले में सड़कों के निर्माण और रखरखाव का काम सार्वजनिक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी और जिला विभाग द्वारा किया जाता है. मनपा प्रशासन की नवनियुक्त आयुक्त सौम्या शर्मा इस ओर ध्यान देकर आधे अधूरे सड़क निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करवाएं, ऐसी मांग स्थानीय व्यापारियों व नागरिकों ने की है.

Back to top button