पश्चिमी क्षेत्र सुफियान नगर के कई स्ट्रीट लाइट बंद

परिसर में छाया रहता है अंधेरा

* समाज सेवी नईम शेख ने प्रशासन को कराया अवगत
अमरावती/दि.9-अमरावती शहर के पश्चिमी क्षेत्र सुफियान नगर नं-1 परिसर में कई स्थानों पर स्ट्रीट लाइट बंद पडे है तथा प्रभाग नं 3 नवसारी हलीमा मस्जिद को लग कर कहीं महीनों से हायमास्ट लाइट बंद पडा है. जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा उक्त परिसर में अंधेरा छाया रहता है. नवसारी हलीमा मस्मिद में आने वाले लोगों को अंधेरे के कारण परेशानी हो रही है. तथा सुफियान नगर के नागरिकों को अंधेरे के कारण तकलीफ हो रही है. इस समस्या को लेकर समाजसेवी नईम शेख ने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत करने पर भी अब तक ध्यान केंद्रीत नहीं किया गया.
पश्चिमी क्षेत्र के नागरिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए बंद पडे स्ट्रीट लाइट व हायमास्ट लाइट शुरु करने की मांग समाजसेवी नईम शेख ने प्रशासन से की है.

Back to top button