सत्यप्रकाश गुप्ता का सत्कार

महक फाउंडेशन ने किया सम्मानित

अमरावती /दि.9-सामाजिक सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने व वंचित, दिव्यांग वृध्द व असाय लोगों के लिए समर्पित कार्य करनेवाले समाजसेवी सत्यप्रकाश देवीलाल गुप्ता सत्कार अखिल हिंदी साहित्य सभा की अध्यक्षा शिला डोंगरे, वरिष्ठ साहित्यकार भगवान वैद्य ‘प्रखर’ तथा महक फाउंडेशन अध्यक्षा श्रीमती नर्गिस अली ने किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता महक फाउंडेशन अध्यक्षा नर्गिस अली ने की. इस अवसर पर उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि सत्यप्रकाश गुप्ता का जीवन समाज के प्रति निस्वार्थ सेवा और करूणा का अनुपम उदाहरण है. उन्होंने वर्ष 1988 से अब तक अंधत्व निवारण शिविर, कुष्ठोग पीडितों की सहायता, निर्धन कन्याओं के विवाह, आपदा राहत कार्य और ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा जैसे उल्लेखनिय कार्य किए है. सत्यप्रकाशजी ने सेवाभावी संस्थाओं के माध्यम से सैंकडो जरूरतमंदो को सहायता पहुंचाई है. उन्हें पूर्व में इंटरनैशनल अवार्ड, विश्वरत्न पुरस्कार सहित अनेक सम्मानप्राप्त हो चुके है. इस समय समाजसेवी, शिक्षावीद और स्थानीय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सत्यप्रकाश गुप्ता ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि सच्ची सेवा वहीं है जो बिना अपेक्षा के की जाए और जरूरतमंद तक सहायता समय पर पहुंचे.

Back to top button