कोर्ट में 50 पदों की ठेका भर्ती

संस्थाओं से तलब किए टेंडर

* तहसील स्तर पर अनेक पद
अमरावती/ दि. 10- जिला व सत्र न्यायालय ने संबंधित संस्थाओं से मानव संसाधन उपलब्ध करवाने टेेंडर नोटिस जारी की है. फिलहाल 50 पदों की नियुक्तियां की जायेगी. जिसमें तहसील स्तर के कामकाज शामिल है. राज्य सरकार ने भले ही पदभर्ती की घोषणा की है. किंतु न्याय व विधि विभाग को इस बारे में प्रॉपर जीआर नहीं मिलने से संविदा प्रक्रिया अपनाई जा रही है. जिले की तहसीलों में कार चालक से लेकर क्लर्क तक यह पोस्ट रहने की जानकारी टेंडर नोटिस से मिलती है.
प्रमुख व जिला सत्र न्यायाधीश की ओर से जारी टेंडर सूचना के अनुसार अमरावती, अचलपुर, वरूड, दर्यापुर, भातकुली, तिवसा आदि तहसीलों में 50 सेवाधारियों को संस्थाओं के माध्यम से नियुक्त किया जायेगा. ऑनलाइन टेंडर की अंतिम तिथि 20 जुलाई 25 हैं. इन पदों में लिपिक कम टाइपिस्ट, परिचर , बुक बाइंडर, सफाई कर्मी, वाचमन और कार चालक का समावेश हैं. अमरावती और अचलपुर में सर्वाधिक 35 पद रहने की जानकारी भी देते हुए संस्थाओं को मानव संसाधन उपलब्ध करवाने का आवाहन किया गया है.

Back to top button