नागपुर आने वाली 11 से अधिक ट्रेनें हुई लेट

बडनेरा/दि.10-नागपुर आने वाली 11 सेअधिक ट्रेनों के देरी से चलने की जानकारी सामने आई. इससे बारिश के बीच ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्रियों के लिए दुबले पर दो आषाढ़ वाली कहावत चरितार्थ हो रही थी. जो ट्रेनें देरी से चली इनमें 12261 मुंबई-हावड़ा दूरंतो एक्सप्रेस सर्वाधिक 12.20 घंटे विलंब से चली. इसके अलावा, 03680 धनबाद स्पेशल एक्सप्रेस 11 घंटे देरी से नागपुर आई. वहीं, 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस 2.50 घंटे, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 12262 हावडा-मुंबई दूरंतो 3 घंटे, 05293 चेरापल्ली स्पेशल 4.50 घंटे, 18030 शालीमार एक्सप्रेस 7 घंटे, 12810 मुंबई मेल 3 और 22906 ओखा एक्सप्रेस 4 घंटे की देरी से पहुंची.

Back to top button