लोढा को हटाएं

बीएमसी के इंजीनियर आक्रमक

* जैन मंदिर पर आया कोर्ट का फैसला
मुंंबई / दि. 10 – विले पार्ले के पार्श्वनार्थ दिगंबर जैन मंदिर पर मुंबई मनपा द्बारा की गई तोडक कार्रवाई को मुंबई उच्च न्यायालय ने आज उचित ठहराया. यह फैसला आने के बाद बीएमसी के अभियंता आक्रमक हो गये है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मंगल प्रभात लोढा को कैबिनेट से तत्काल निकाल बाहर करने की मांग रखी. म्युनसीपल इंजीनियर्स असो. के कार्याध्यक्ष रमेश भूतेकर ने आरोप लगाया कि मनपा की तोडक कार्रवाई के विरोध में मंगल लोढा ने समाज को उकसाया था.
भूतेकर ने कहा कि यह प्रकरण सर्वोच्च न्यायालय तक गया है. वहां मंदिर न था. टीन का शेड था. तोडक कार्रवाई के समय कोई सामने नहीं आया. हाईकोर्ट द्बारा स्टे देने पर सभी सामने आए थे. रमेश भुतेकर ने कहा कि सहायक आयुक्त नवनाथ घाडगे को दोबारा अपाइंट कर उनका सम्मान किया जाना चाहिए. इंजीनियर्स असो. के कार्याध्यक्ष ने सवाल उठाया कि पद और गोपनीयता की शपथ देनेवाले मंत्री कैसे समाज विशेष को उकसा सकते हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्यपाल के पास लोढा को हटाने की मांग ले जाने की जानकारी दी.

Back to top button