शिंदे की गुपचुप दिल्ली भेंट

सत्र शुरू रहते अचानक गये थे

मुंबई/ दि. 10 – उप मुख्यमंत्री तथा शिवसेना के सर्वेसर्वा एकनाथ शिंदे यहां विधान मंडल का पावससत्र शुरू रहते एकाएक बुधवार को दिल्ली दौरे पर गये. उनका दौरा गोपनीय रखने का प्रयास हुआ. किंतु उनके बुधवार के सभी नियोजित कार्यक्रम एक के बाद एक रद्द या स्थगित किए जाने से उनको लेकर अटकलें शुरू हुई. तब बताया गया कि शिंदे दिल्ली में हैं. बीजेपी के बडे नेताओं से मेल मुलाकात कर रहे हैं.
इसके बाद डीसीएम शिंदे की अचानक दिल्ली वारी और भाजपा के बडे नेताओं से मुलाकात का कारण जानने की चर्चा शुरू हो गई. एक जानकारी सामने आयी है कि सुनील प्रभु सहित 50 नेताओं से भेंट के उपरांत एकनाथ शिंदे अचानक दिल्ली गये थे. उनके स्थान पर उद्योग व मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत को कार्यक्रमों में भेजा गया था.

Back to top button