गणेशोत्सव होगा महाराष्ट्र का महोत्सव
भाजपा नेता आशीष शेलार ने की घोषणा

* सरकार द्वारा पावस सत्र में निर्णय लेने की दी जानकारी
मुंबई/दि.10- महाराष्ट्र के गणेशोभक्तों हेतु एक बेहद महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. भाजपा नेता आशीष शेलार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक गणेशोत्सव को अब महाराष्ट्र का राज्य महोत्सव घोषित किया गया है. यह निर्णय मुंबई में चल रहे राज्य विधान मंडल के पावसकालिन सत्र के दौरान लिए जाने की जानकारी देते हुए भाजपा नेता आशीष शेलार ने बताया कि, सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर बेहद सकारात्मक भूमिका अपनाई है.
भाजपा विधायक आशीष शेलार के मुताबिक सीएम देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्ववाली सरकार ने गणेशोत्सव को लेकर अदालत के सामने बेहद स्पष्ट भूमिका रखी है और अदालत को बताया है कि, पीओपी की मूर्तियों से प्रतिबंध हटा दिया गया है, तथा मूर्तियों का विसर्जन परंपरागत पद्धति से करने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही राज्य सरकार की नीतियां किसी भी लिहाज से गणेशोत्सव हेतु बाधा एवं दिक्कत वाली नहीं है. इसके साथ ही भाजपा नेता आशीष शेलार ने राज्य की पूर्ववर्ती महाविकास आघाडी सरकार पर अप्रत्यक्ष रुप से निशाना साधते हुए कहा कि, 100 वर्षों से चली आ रही गणेशोत्सव की परंपरा को खंडित करने का काम तत्कालिन मुख्यमंत्री द्वारा किया गया था और लालबाग का राजा की भी एक वर्ष स्थापना नहीं हुई थी. क्योंकि तत्कालिन मुख्यमंत्री ने त्यौहार विरोधी भूमिका अपनाई थी.
भाजपा विधायक हेमंत रासने ने गणेशोत्सव पर्व के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि, महाराष्ट्र में गणेशोत्सव का पर्व बडे पैमाने पर मनाया जाता है और गणेश मंडलों द्वारा विभिन्न सामाजिक कार्य भी किए जाते है. परंतु अब इस उत्सव पर कई तरह के प्रतिबंध लाद दिए गए है. ऐसे में रासने ने गणेशोत्सव को महाराष्ट्र का राज्य उत्सव घोषित करने व इस हेतु निधि उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई थी. जिसका भाजपा नेता आशीष शेलार ने पूरजोर तरीके से समर्थन किया और कहा कि, गणेशोत्सव पर कुछ लोगों ने स्पीडब्रेकर लादने का काम किया था, परंतु राज्य की मौजूदा सरकार ने उसे दूर कर दिया है. साथ ही अब सरकार की भूमिका के चलते गणेशोत्सव के पारंपरिक व भव्य आयोजनों को प्रोत्साहन मिलेगा.





