
मुंबई/दि.10 – राज्य विधान मंडल के मुंबई में जारी पावस सत्र के दौरान अपने-अपने सदन के कामकाज में हिस्सा लेने जाते विधान परिषद सदस्य संजय खोडके, तथा विधानसभा सदस्य राजेश वानखडे व प्रवीण तायडे. राकांपा विधायक संजय खोडके आज अपने नेता व उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ विधान भवन पहुंचे. वहीं तिवसा क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश वानखडे पार्टी की तेजतर्रार नेत्री व विधायक चित्रा वाघ के साथ दिखाई दिए. साथ ही अचलपुर के भाजपा विधायक प्रवीण तायडे ने भी पार्टी के सहयोगी विधायकों के संग सदन के भीतर प्रवेश किया.





