स्कॉलर शिप परीक्षा का रिजल्ट घोषित
प्रदेश में 31786 विद्यार्थी पात्र

* कक्षा पांचवीं व आठवींं
अमरावती/ दि. 10 – राज्य में कक्षा पांचवीं और आठवीं के 31786 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी. इन विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है. कक्षा पांचवी के 16693 और कक्षा 8 वीं के 15093 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. राज्य में 9.44 लाख विद्यार्थियों ने एक्जाम के लिए पंजीयन कराया था. प्रत्यक्ष 9.13 विद्यार्थी एक्जाम में उपस्थित रहे.
गत फरवरी में ली गई परीक्षा का नतीजा घोषित किया गया. जिसमें कुल 31786 विद्यार्थी उत्तीर्ण होने से छात्रवृत्ति के हकदार बन गये हैं. परिषद द्बारा घोषित परिणाम के अनुसार कक्षा पांचवी का नतीजा 23 प्रतिशत और आखरी का 19 प्रतिशत रहा.





