विकास बोर्ड में वैधानिक शब्द जोडें

अमरावती का बैकलॉग करें दूर

* संजय खोडके की सदन में मांग
अमरावती/ दि. 10- उच्च सदन के सदस्य संजय खोडके ने राज्य के समतोल विकास को साध्य करने अमरावती संभाग का संपूर्ण अनुशेष दूर करने की जोरदार मांग उठाई. पिछले सप्ताह खोडके ने आंकडे देकर अमरावती डिविजन किस कदर औद्योगिक और अन्य बातों में काफी पीछे रह गया है, इसकी जानकारी सदन में दी थी. आज उन्होंने सदन में कहा कि अनुशेष दूर करने के लिए भरपूर फंड देने की गुजारिश की. उसी प्रकार खोडके ने विदर्भ विकास बोर्ड में वैधानिक शब्द जोडने की मांग भी उठाई.
उनके प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्य मंत्री आशीष जायसवाल ने कहा कि विदर्भ, मराठवाडा और शेष महाराष्ट्र के विकास बोर्ड में वैधानिक शब्द का उपयोग संविधान में उल्लेखित हैं. इस बारे में सारे अधिकार महामहिम राज्यपाल के पास है. प्रस्ताव से शब्दों का फेरफार नहीं कर सकते.
उन्होंने यह भी कहा कि नागपुर और अमरावती विभाग के विकास का संतुलन साध्य किया जायेगा. सदस्यों द्बारा ध्यान में लायी गई बातों पर सरकार गंभीरता से ध्यान देेगी.

Back to top button