शिंदे गुट को बडा झटका, दो बडे नेताओं को आयकर विभाग की नोटिस

मुंबई /दि.10- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की नेतृत्ववाली शिवसेना आज उस समय बडा झटका लगा जब डेप्युटी शिंदे के सुपुत्र व सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे तथा राज्य के सामाजिक न्यायमंत्री संजय शिरसाट को आयकर विभाग से नोटिस प्राप्त हुई. जिसके तहत मंत्री शिरसाट को आय में अचानक वृद्धि होने की वजह के चलते नोटिस जारी की गई है. साथ ही साथ सांसद श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिलने की जानकारी सामने आई है. राज्य की सत्ता में शामिल एक दल के दो बडे नेताओं को आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिलने के चलते राजनीतिक क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार काफी गर्म है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक छत्रपति संभाजी नगर स्थित विट्स नामक होटल की नीलामी में मंत्री संजय शिरसाट के बेटे ने हिस्सा लेते हुए 67 करोड रुपए की बोली लगाई थी. हालांकि बाद में अपने कदम पीछे खींच लिए थे. परंतु विरोधियों ने संजय शिरसाट के पास आय से अधिक संपत्ति रहने का आरोप लगाते हुए आयकर विभाग के पास शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद आयकर विभाग ने संजय शिरसाट को नोटिस जारी करते हुए उनकी वृद्धिंगत आय के बारे में स्पष्टीकरण मांगा है. जिसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए संजय शिरसाट ने कहा कि, उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है. आयकर विभाग अक्सर ही लोगों से उनके आय के स्त्रोतों के बारे में जानकारी पुछता रहता है, यह पूरी तरह से नियमित प्रक्रिया है. जिसका टेंशन नहीं लिया जाना चाहिए. साथ ही शिरसाट ने यह भी कहा कि, वे जल्द ही आयकर विभाग को अपनी आय के स्त्रोतों के बारे में स्पष्टीकरण व जवाब देंगे. इसके साथ ही मंत्री शिरसाट ने यह भी कहा कि, उनके साथ-साथ शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे को भी नोटिस मिली है. ऐसी नोटिसे अक्सर कई लोगों को प्राप्त होती है. जिन्हें ज्यादा सिरियसली लेने की जरुरत नहीं होती, बल्कि ऐसी नोटिसों का कानून विशेषज्ञों की राय लेते हुए केवल जवाब देना होता है.

Back to top button