यवतमाल के शस्त्रों के जखीरे का कनेक्शन यूपी और दिल्ली तक
दो तस्कर रडार पर, एलसीबी का दल परप्रांत में है डेरा जमाए

यवतमाल/दि.10 – शहर मेें रायफल और जिंदा कारतूस का जकिरा मिलने के बाद परप्रांतीय कनेक्शन सामने आए है. उत्तर भारत के हथियार तस्कर कामरान को एलसीबी द्बारा गिरफ्तार किए जाने के बाद तह तक जांच की जा रही है. यवतमाल में जब्त किए गए हथियारों के कनेक्शन उत्तर प्रदेश और दिल्ली तक है. दो हथियार तस्कर एलसीबी दल के रडार पर हैं.
एलसीबी ने एक ही दिन दो कार्रवाई कर रणवीर वर्मा और मो. अशफार मो. असलम मलनस उर्फ भाया को गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों में से रणवीर वर्मा के पास से 5 रायफल और 350 जिंदा कारतूस तथा भाया के पास से एक पंप एक्शन गन, 5 जिंदा कारतूस जब्त किए थे. रणवीर ने उत्तराखंड के देहरादून निवासी कामरान अहमद नईम अहमद से हथियार खरीदी किए रहने की बात जांच मेें उजागर होने के बाद पुलिस ने उस दिशा में जांच शुरू की तथा कामरान को गिरफ्तार किया. कामरान हथियार तस्करी में उत्तर भारत में सबसे आगे है. वह पुलिस रिकॉर्ड पर भी है. कामरान से हथियार तस्करी बाबत एलसीबी पूछताछ कर चारों तरफ जांच कर रही हैं. इसमें और दो बडे हथियार तस्कर की जानकारी एलसीबी दल को मिली है. उत्तर प्रदेश और दिल्ली में डेरा जमाकर बैठे इस दल की तरफ से इन तस्करों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. इस प्रकरण की जांच एलसीबी के सहायक निरीक्षक संतोष मनवर और उनका दल कर रहा है.
* गन हाउस से हथियारों की खेप
कामरान और उसके साथियों ने संपूर्ण देश में हथियार तस्करी का नेटवर्क खडा किया है. महाराष्ट्र की तुलना में उत्तर प्रदेश, दिल्ली में गन हाउस अधिक है. यहां के कुछ गन हाउस कामरान की हथियार तस्करी के मुख्य केंद्र बिंदू है. इसमें से एक गन हाउस को कुछ वर्ष पूर्व सील ठोंका गया था. इसके अलावा दिल्ली में 2 हजार जिंदा कारतूस मिलने के प्रकरण में इस हाउस संचालक से पूछताछ जांच यंत्रणा से हुई थी.





