जिले में 13 हजार छात्राओं को मिली एसटी की निशुल्क पास
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर योजना के तहत मिलता है लाभ

अमरावती/दि.10 – राज्य सरकार की अहिल्याबाई होलकर योजना अंतर्गत छात्राओं को एसटी बस से निशुल्क यात्रा करने हेतु पास उपलब्ध कराई जाती है. जिसके चलते विगत दो माह के दौरान जारी शैक्षणिक वर्ष हेतु जिले के 8 आगारों से 13 हजार 393 छात्राओं को निशुल्क यात्रा हेतु पास का वितरण किया गया, ताकि वे बेफिक्र होकर अपनी पढाई-लिखाई के लिए अपने स्कूल व कॉलेज आना-जाना कर सके.
स्कूल व कॉलेजो में पढाई करनेवाली छात्राओं को उनकी शिक्षा संस्था के जरिए ही एसटी की निशुल्क पास मिल रही है. जिसके तहत मासिक, त्रैमासिक व अर्धवार्षिक पास उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही साथ राज्य परिवहन महामंडल द्वारा अमरावती विभाग के आठों आगारों के जरिए भी छात्राओं को निशुल्क यात्रा के लिए पास उपलब्ध कराई जाती है.
* निशुल्क व सुरक्षित यात्रा से छात्राओं की हाजिरी बढी
छोटे-छोटे गांवों में रहनेवाली छात्राओं को पढाई-लिखाई के लिए तहसील व जिला मुख्यालय वाले शहरों में रोजाना आना-जाना करना पडता है. ग्रामीण क्षेत्रों से वास्ता रखनेवाले ऐसी छात्राओं को अब सीधे उनके स्कूल व कॉलेज से ही एसटी बसों की निशुल्क पास उपलब्ध कराई जा रही है. ऐसे में निशुल्क व सुरक्षित यात्रा का अवसर उपलब्ध रहने के चलते अब स्कूल व कॉलेजो में ग्रामीण क्षेत्र से वास्ता रखनेवाली छात्राओं की उपस्थिति बढ गई है.
* कक्षा 12 वीं तक छात्राओं को मिलता है लाभ
राज्य सरकार के निर्णयानुसार राज्य परिवहन महामंडल द्वारा चलाई जा रही पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर योजना अंतर्गत कक्षा 5 वीं से 12 वीं तक शिक्षा प्राप्त करनेवाली सभी छात्राओं को एसटी की निशुल्क यात्रा की पास उपलब्ध कराई जाती है. जिसके चलते शिक्षा की सुविधा नहीं रहनेवाले गांवों में रहनेवाली छात्राओं के लिए पढाई-लिखाई हेतु दूसरे शहर में स्थित स्कूल व कॉलेज में आना-जाना सहज व सरल हो गया है.
* मुख्याध्यापक भेजते है पात्र विद्यार्थियों के नाम
एसटी बसों से यात्रा हेतु पास की सहुलियत लेने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के आवेदन व दस्तावेज प्राप्त करने के उपरांत स्कूल व महाविद्यालय के मुख्याध्यापक व प्राचार्य द्वारा पात्र विद्यार्थियों की सूची सहित अन्य आवश्यक जानकारी संबंधित आगार प्रमुखों को दी जाती है. इसके अनुसार रापनि के आगार प्रमुखों द्वारा पास तैयार कर संबंधित स्कूलों व महाविद्यालयों को प्रदान की जाती है.
* निशुल्क पास के लिए आवश्यक दस्तावेज
निशुल्क पास के लिए छात्राओं के आधार कार्ड की झेरॉक्स, फोटो व शाला प्रमुखों के पत्र आदि दस्तावेज जरुरी होते है.
* इस बार कितनी छात्राओं ने हासिल की निशुल्क पास
पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल योजना अंतर्गत इस बार 23 जून से 6 जुलाई तक जिले के आठ आगारों से 13 हजार 393 छात्राओं ने निशुल्क पास हासिल की है. वहीं अब भी कई शालाओं की छात्राओं के लिए निशुल्क पास बनाने का काम जारी है.
* स्वागतयोग्य उपक्रम
विद्यार्थियों को सीधे स्कूल व कॉलेज में ही निशुल्क पास मिलने का उपक्रम रापनि द्वारा शुरु किए जाने के चलते कई मुख्याध्यापकों व प्राध्यापकों ने रापनि के आगार प्रमुखों से मुलाकात करते हुए इस उपक्रम को स्वागतयोग्य बताया तथा इसे विद्यार्थियों के लिए बेहद सुविधापूर्ण बताते हुए, इस पर समाधान भी व्यक्त किया.
* लगातार गैरहाजिर रहने पर…
किसी छात्रा के स्कूल अथवा कॉलेज में लगातार गैरहाजिर रहने पर यदि इसकी सूचना स्कूल या कॉलेज की ओर से रापनि के आगार प्रमुख को लिखित पत्र के जरिए सूचित की जाती है, तो संबंधित छात्रा की निशुल्क पास को रद्द कर दिया जाता है. परंतु अमुमन ऐसा होता नहीं, ऐसी जानकारी रापनि के अधिकारियों सहित कुछ मुख्याध्यापकों द्वारा दी गई.
* स्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालयों में जाकर इस बार एसटी महामंडल ने 13 हजार 393 छात्राओं को अहिल्यादेवी होलकर योजना अंतर्गत निशुल्क यात्रा के पास वितरित किए है. साथ ही निशुल्क यात्रा पास जारी करने की सुविधा अब भी चल रही है.
– नीलेश बेलसरे
विभाग नियंत्रक, रापनि अमरावती विभाग.





