अमरावती के 17 एपीआई और पीएसआई के तबादले
7 सहायक निरीक्षक और 10 उपनिरीक्षकों का समावेश

अमरावती/दि.10- पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने बुधवार की शाम शहर पुलिस आयुक्तालय के 17 सहायक पुलिस निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के तबादले के आदेश जारी किए है. इसमें 7 एपीआई और 10 पीएसआई का समावेश है.
बडनेरा पुलिस स्टेशन में कार्यरत सहायक पुलिस निरीक्षक मेघाली गावंडे का तबादला महिला सेल, नागपुरी गेट थाने में कार्यरत वैशाली चव्हाण को फ्र्रेजरपुरा, डायल 12 की दिपाली राउत को नागपुरी गेट तथा गाडगेनगर की सोनाली मेश्राम को बडनेरा भेजा गया है. सीआई दल प्रमुख महेंद्र इंगले का तबादला पुलिस आयुक्त के वाचक शाखा में तथा पहले के वाचक रिडर अमोल को क्राईम ब्रांच युनिट-2 , इमरान नायकवाडे को क्राईम ब्रांच युनिट- 1 में भेजा गया है. इसी तरह वलगांव थाने में कार्यरत पुलिस उपनिरीक्षक विश्वजीत सरनाईक को फ्रेजरपुरा, राजापेठ के गंगाधर जाधव को वलगांव , वलगांव के रविंद्र खेडेकर को राजापेठ, सुषमा आठवले गाडगेनगर, फ्रेजपुरा में कार्यरत आकाश वाठोरे को वलगांव, क्राईम ब्रांच युनिट -1 के प्रकाश झोपाटे को न्यायालयीन पैरवी कक्ष , नियंत्रन कक्ष के मोहन केवटी को भातकुली तथा राजापेठ की भारती मामनकर को वलगांव स्थानांतरीत किया गया है. डायल 112 के गजानन रेवस्कर तथा वाचलक शाखा के विलास जामनेकर का तबादला एक साल के लिए स्थगित किया गया है.





