केजीएन ग्रुप ने लंगर का किया वितरण

परतवाडा/दि.10-इस्लाम धर्म में मोहर्रम के महीने से नया साल शुरू होता है और मोहर्रम का महीना बहोत महत्व का होता है. मुस्लिम समाज के लिए मोहर्रम के महीने की 10 वीं तारिख यानी आशूरा मनाया जाता है. मुस्लिम क्षेत्र के कहीं इलाकों में लंगर का वितरण किया जाता है उसी तरह केजीएन ग्रुप गटरमपुरा परतवाड़ा की ओर से 11 मोहर्रम को लंगर (खाने) का इंतजाम किया गया था. जिसका सैकड़ों की तादात में लोगों ने लाभ लिया. इस अवसर पर रफीक भाई, सोहेल भाई, जावेद भाई, नज्जा भाई, इरफान भाई, चिंटू भाई, आदिल भाई, रिजवान भाई, अफजल भाई, मलिक भाई, शाहरुख भाई सहित सभी युवाओं का इस आयोजन में सहभाग रहा.

Back to top button