सडकों के गढढों से दुर्घटनाएं बढी

नागरिकों की जान पर बन रही

* नीलेश चौधरी ने भेजे अनेक गढ्ढों के फोटो
अमरावती/ दि. 10– बारिश के सीजन में दुपहिया चालकों को वैसे ही जान हथेली पर लेकर चलना पडता है. ऐसे में शहर के लगभग सभी मार्गो पर हो गये बडे- बडे गढ्ढे दुपहिया चालकों की जान मुसीबत में डालने की शिकायत डीपीएस स्कूल के पास रहनेवाले नीलेश चौधरी ने की है. उन्होंने महापालिका की आयुक्त को भी अनेक सडकों की बदहाली के दृश्य भेजे. उसी प्रकार अमरावती मंडल को भी भयानक गढ्ढों के चित्र भेजकर शासन- प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करना चाहा.
गढ्ढे से हुए घायल
नीलेश चौधरी ने बताया कि वे दवाईयां लेकर लौट रहे थे. तभी बारिश और रात के अल्प प्रकाश में गढ्ढे की वजह से गिर पडे. कल शाम समर्थ हाईस्कूल के पास उनके साथ यह दुर्घटना हुई. वे जख्मी हो गये. ऐसे में भी चौधरी ने हिम्मत नहीं हारी. उन्होंने गढ्ढों की तस्वीरें खींची और मनपा तथा अमरावती मंडल को भेजी. ताकि सभी का ध्यान इस ओर जाए और गणेशोत्सव से पहले बारिश के थोडा उघाड देते ही सडकों की मरम्मत की जा सके.्

Back to top button