अफेअर की धमकी के बाद मांगी फिरौती

सोने की चूडिया सहित 40 हजार रुपए भी लिए

* पुलिस में मामला दर्ज
अमरावती /दि.10– तेरा और मेरा अफेअर है, ऐसी अफवा फैलाने की धमकी देकर विवाहीता से 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई. विवाहीता ने भयभीत होकर 40 हजार रुपए नकद और सोने की दो चूडिया संदिग्ध को दी रहने का मामला प्रकाश में आया है. विवाहीता को ब्लैकमेल कर फिरौती मांगनेवाले संदिग्ध का नाम आनंद प्रभाकर पाटिल है, ऐसा फ्रेजरपुरा पुलिस ने बताया.
एक कंपनी के सेल्समैन के रूप में आनंद पाटिल ऑर्डर लेने आता था. जनवरी माह में हमेशा की तरह ऑर्डर लेने के लिए महिला की दूकान में गए आनंद पाटिल ने बेटी के बिमारी का कारण बताकर उपचार के लिए 10 हजार रुपए की मांग संबंधित महिला से की. महिला ने उसे 10 हजार रुपए उधार दिए थे. कुछ दिनों बाद महिला ने संदिग्ध आनंद से उधार दिए पैसे वापस मांगे तब उसने पैसे देने से स्पष्ट इनकार कर दिया. साथ ही महिला को उसके बेटे का अपहरण करने का और तेरा और मेरा अफेअर शुरू रहने की अफवाह फैलाने की धमकी देकर महिला से फिर से पैसे मांगे. भयभीत महिला ने संदिग्ध को 40 हजार रुपए दिए थे पश्चात जून के अंतिम सप्ताह में फिर से संदिग्ध आनंद ने महिला की दूकान में जाकर 5 लाख रुपए की फिरौती मांगी. पैसे न देने पर बेटे के साथ कुछ अनहोनी करने की धमकी भी दी. बदनामी का कारण बताकर उसे ब्लैकमेल किया. इस कारण महिला ने डरकर दो सोने की चूडियां दे दी. कुछ दिन बाद आनंद से पैसे और चूडियों की मांग महिला ने की. 7 जुलाई को संदिग्ध आनंद पाटिल ने महिला के घर में घुसकर पैसों की मांग करते हुए उसका हात पकडकर जबरदस्ती करने का प्रयास किया. परिवार बर्बाद करने की धमकी भी उसने दी. इतने में एक व्यक्ति दूकान में आया और उसने संदिग्ध आनंद पाटिल को बाहर खदेडा. महिला ने इस घटना की जानकारी पति और पिता को दी. पश्चात फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज की गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध आनंद प्रभाकर पाटिल के खिलाफ विनयभंग व फिरौती मांगने के प्रकरण में मामला दर्ज किया है.

* संदिग्ध की तलाश जारी
पीडिता की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज किया गया है. आरोपी की तलाश जारी है.
-रोशन सिरसाट, थानेदार फ्रेजरपुरा

 

Back to top button