खेत में टूटे तार के स्पर्श से किसान की मौत

महावितरण के कार्यालय में परिजनों का ठिया

वर्धा /दि.10-भूगांव का (54) वर्षीय किसान खेत में काम करने के लिए गया था तब वहां बिजली के तार टूटे पडे थे. खेत में बारिश का पानी जमा होने से विद्युत प्रवाह फैल गया और उसमें प्रदिप जगन्नाथ उगेमुगे की मृत्यु हो गई. इस कारण संतप्त किसानों ने महावितरण के कार्यालय में मृतक किसान के परिवार के साथ ठिया आंदोलन किया.
भूगांव के किसान प्रदीप उगेमुगे खेत में गए थे. उनके खेत के पास से सर्विस लाइन गई है. उसमें से एक विद्युत प्रवाहीत तार टुटकर निचे गिर पडा. मूसलाधार बारिश के कारण खेत में पानी जमा हो गया था और तार के स्पर्श से संपूर्ण खेत में प्रवाह संचारित होने से प्रदीप उगेमुगे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद महावितरण के कर्मचारी घटनास्थल पहुंच गए. इस घटना के लिए महावितरण कंपनी को ही दोषी ठहराते हुए उचित कार्रवाई करने की मांग ग्रामवासियों ने और परिजनों ने की और किसान का शव बोरगांव मेघे के महावितरण कार्यालय में लाकर ठिया आंदोलन किया. इस अवसर पर महावितरण कंपनी के अधिकारियों द्बारा लिखित आश्वासन देने के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. मृतक के परिवार के सदस्यों को सरकारी सहायता व अन्य मांगे भी मंजूर किए जाने की जानकारी महावितरण के अधिकारियों ने दी.

Back to top button