दौडती वैन पर गिरा पेड, दो की मौत

गोंदिया/दि.10 -गोंदिया जिले के सडक अर्जुनी तहसील के कोहराम-गोंदिया मार्ग पर बुधवार को सुबह दौडती वैन पर विशाल पेड गिर गया. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई व एक व्यक्ति घायल हो गया. उसी समय वहां से गुजर रही दूसरी कार के चालक का वाहन से नियंत्रण छूट गया और वह सडक किनारे दूसरे पेड से जा टकराई. इस हादसे में दो लोग घायल हो गए.
सडक अर्जुनी शहर से गुजरनेवाले गोंदिया-कोहोमारा मार्ग पर कोहोमारा की ओर वैन जा रही थी. इसी बीच पेट्रोल पंप के पास स्थित विशालकाय आम का पेड वैन पर गिर पडा. इस हादसे में वैन में सवार वासुदेव खेडकर और आनंदराव राउत की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई. चालक रितीक दिघोरे गंभीर रूप से घायल हो गया. दूसरे हादसे में कार में सवार गोंदिया निवासी राजू चौरागडे, अनिल चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए.

Back to top button