आयुक्त सौम्या शर्मा की सरप्राईज विजीट, 17 कर्मचारियों को शोकॉज

मनपा के आरोग्य विभाग की कार्रवाई, संबंधितों से मांगा स्पष्टीकरण

अमरावती/दि.11 – अमरावती मनपा की नवनियुक्त आयुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक ने विगत बुधवार को बडनेरा स्थित मोदी हॉस्पिटल को सरप्राईज विजीट देते हुए वहां पर रुग्ण सेवा, स्वच्छता व कर्मचारियों की उपस्थिति आदि बातों का विस्तार के साथ जायजा लिया. इस समय कई कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए. जिसके चलते गैरहाजिर रहनेवाले 17 कर्मचारियों को गत रोज नोटिस जारी करते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. आरोग्य विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद अब जल्द ही संबंधितों के खिलाफ प्रशासकीय कार्रवाई भी की जाएगी. जिसके चलते इस समय अमरावती मनपा के सभी महकमों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
बता दें कि, अमरावती मनपा की नवनियुक्त व प्रशासक सौम्या शर्मा चांडक द्वारा अमरावती में अपना पदभार स्वीकार करने के बाद रोजाना ही शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में भेंट देते हुए अमरावती मनपा की अधिनस्थ आस्थापनाओं की जानकारी हासिल की जा रही है. जिसके तहत आयुक्त सौम्या शर्मा ने विगत बुधवार को बडनेरा स्थित मोदी हॉस्पिटल व आधार केंद्र में भेंट देते हुए वहां के कामकाज का जायजा लिया. इस समय मोदी हॉस्पिटल में सुबह 9 बजे की गई सरप्राईज विजीट के दौरान यह सनसनीखेज जानकारी सामने आई कि, अस्पताल में कई कर्मचारी अपने ड्यूटी पर गैरहाजिर थे. ऐसे कर्मचारियों को तुरंत ही कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश आयुक्त सौम्या शर्मा ने संबंधितों के नाम जारी किया.
जानकारी के मुताबिक आयुक्त सौम्या शर्मा ने मोदी अस्पताल में कर्मचारियों की अल्प उपस्थिति को देखते ही मनपा के स्वास्थ व चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल काले से मोबाइल पर संपर्क करते हुए इस बारे में बातचीत की, तथा कर्मचारियों के ड्यूटी पर आने के समय के बारे में जानकारी हासिल करने के उपरांत ड्यूटी पर अनुपस्थित रहनेवाले कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत ही शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए.
* मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा ने विगत बुधवार को सुबह 9 बजे अचानक ही बडनेरा स्थित मोदी हॉस्पिटल को भेंट दी. उस समय कई कर्मचारी काम पर अनुपस्थित पाए गए. जिसके चलते 17 लोगों को नोटिस जारी की गई है और उनसे काम पर अनुपस्थित रहने के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगा गया है.
– डॉ. विशाल काले
स्वास्थ व चिकित्सा अधिकारी, अमरावती मनपा.
* आयुक्त शर्मा ने बेघर निवारा केंद्र को भी दी भेंट
अपने इस दौरे के तहत मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने बडनेरा में स्थित मनपा के शहरी बेघर निवारा केंद्र को भी भेंट दी और उन्होंने वहां रहनेवाले बुजुर्गों, दिव्यांगों व मनोरुग्णों से मुलाकात कर उनसे आस्थापूर्वक बातचीत की. इस समय शहरी बेघर निवारा केंद्र की साफसफाई, सेवा-सुविधा एवं व्यवस्थापन का मुआयना करते हुए आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने इस केंद्र को सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया.
इस समय मनपा उपायुक्त योगेश पीठे, सहायक आयुक्त भूषण पुसतकर, भूषण बाले, प्रफुल ठाकरे, निवारा केंद्र संचालक राजीव बसवनाथे, व्यवस्थापिका ज्योति राठोड, केअरटेकर विलास थोरात, सदानंद ठाकरे व रोहित घोंगडे आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button