अंतत: सततधार बारिश पर लगा ब्रेक
पांच दिन बाद हुए सूरज के दर्शन

* चार दिनों में बरसा 115 मिमी पानी
* अगले चार-पांच दिन छिटपूट बारिश की संभावना
* तापमान में 3 से 4 डिग्री की हो सकती है बढोतरी
अमरावती /दि.11- जिले में बारिश के जारी सीजन के दौरान अब तक की सर्वाधिक दमदार बारिश विगत चार दिनों के दौरान हुई है. रविवार 6 जुलाई की शाम से कल गुरुवार 10 जुलाई की शाम तक अमरावती जिले में सततधार बारिश होती रही और इस दौरान जिले में औसत 115 मिमी पानी बरसा. जिस पर अब ब्रेक लग गया है और बारिश रुकने के साथ ही आसमान से काले व घने बादल भी छंट गए है. जिसके चलते करीब पांच दिन बाद अमरावतीवासियों को सूरज के दर्शन हुए और हर ओर धूप खिली. हालांकि मौसम विभाग ने आगामी चार से पांच दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है. साथ ही तापमान में भी 3 से 4 डिग्री सेल्सीअस की बढोतरी होने का अनुमान जताया गया है.
उल्लेखनीय है कि, मौसम विभाग ने अमरावती जिले में 7 से 9 जुलाई के दौरान मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताया था. जो पूरी तरह से सही साबित हुआ. इन तीन दिनों के दौरान कई राजस्व मंडलों में मूसलाधार बारिश हुई. साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों में समाधानकारक पानी बरसा. जिसके चलते खरीफ फसलों को इसका काफी आधार हुआ और कई जलाशयों का जलस्तर भी बढ गया. यद्यपि गुरुवार की रात से बारिश का दौर थम गया और शुक्रवार को मौसम पूरी तरह से खुल गया. जिसके चलते आसमान साफ होकर पांच दिन के बाद सूरज के दर्शन हुए. लेकिन मौसम विभाग ने 15 जुलाई तक अमरावती जिले में अलग-अलग स्थानों पर हलके व मध्यम स्वरुप की बारिश होने का अनुमान जताया है. साथ ही साथ यह संभावना भी जताई गई है कि, तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सीअस की वृद्धि होगी और अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सीअस तक जाएगा. ज्ञात रहे कि, विगत चार दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते अमरावती जिले में औसत तापमान 25 डिग्री सेल्सीअस तक नीचे लुढक गया था. जिसमें अब धीरे-धीरे उछाल आना शुरु होगा.
विशेष उल्लेखनीय यह भी है कि, विगत तीन दिनों के दौरान जिले के कुछ राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि होने के चलते फसलों का कुछ हद तक नुकसान हुआ, परंतु कुछ गिने-चुने इलाकों को छोडकर जिले के अन्य क्षेत्रों में यह बारिश फसलों के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई.
* फसलों के लिए फायदेमंद रही बारिश
जून माह के दौरान अमरावती जिले में बारिश बेहद कम हुई थी. ऐसे में बारिश में पडे खंड को ध्यान में रखते हुए विगत चार दिनोन के दौरान हुई बारिश को फसलों के लिए फायदेमंद व महत्वपूर्ण कहा जा सकता है. इन तीन दिनों की बारिश की वजह से धामणगांव तहसील के कुछ राजस्व मंडलों में अतिवृष्टि के चलते फसलों का नुकसान हुआ है. लेकिन जिले के अन्य क्षेत्रों में यह बारिश फसलों के लिए लाभकारी व मददगार साबित हुई है.
– राहुल सातपुते
जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी, अमरावती.
* अब चार-पांच दिन कुछ स्थानों पर होगी हलकी बारिश
अगले चार-पांच दिनों के दौरान अमरावती जिले में अलग-अलग स्थानों पर हलके व मध्यम स्तर की बारिश होगी. इस दौरान कहीं पर भी अतिवृष्टि होने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही इस दौरान तापमान में कुछ हद तक वृद्धि हो सकती है.
– प्रा. अनिल बंड
मौसम विशेषज्ञ.
* जिले में अब भी 11 मिमी बारिश कम
विगत चार दिनों के दौरान यद्यपि जिले में समाधानकारक बारिश हुई है, परंतु 1 जून से 10 जुलाई के बीच 231 मिमी बारिश होना अपेक्षित था. जिसकी ऐवज में इस दौरान 220 मिमी बारिश ही हुई है, यानि औसत की तुलना में जिले में अब भी 11 मिमी बारिश की कमी है. हालांकि यह कमी बहुत अधिक नहीं कही जा सकती. जिसके चलते अब तक हुई बारिश को संतोषजनक व समाधानकारक कहा जा सकता है.





