मराठी विवि को 3.2 करोड
चार किश्तों में मिलेगा अनुदान

अमरावती/ दि. 11- विश्व के पहले मराठी भाषा विश्व विद्यालय रिध्दपुर को राज्य शासन ने 3.24 करोड अनुदान घोषित किया है. जो उसे 2025 से लेकर 2028 तक तीन किश्तों में प्राप्त होगा. हाल ही में मराठी भाषा विद्यापीठ में प्रथम सत्रारंभ हुआ है. उल्लेखनीय है कि मराठी भाषा विद्यापीठ की स्थापना 14 दिसंबर 2023 को मंत्रिमंडल बैठक में हुए निर्णय और पश्चात 19 जनवरी 2024 को विधानमंडल में प्रस्ताव पारित कर की गई. गत 9 जुलाई को जारी जीआर में 3.24 करोड के अनुदान की घोषणा सरकार ने की है. जिससे विश्वविद्यालय का रखरखाव और परिचालन खर्च चलेगा. जीआर में अनुदान के उपयोग पर स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं.





