कंटेनर से टक्कर में कार चूर- चूर

तीन सगे भाई-बहनों की मृत्यु

* नागपुर के सावंत परिवार पर झपटा काल
नाशिक/ दि. 11- मुंढे गांव के पास बाबा रामदास समाधि मंदिर आश्रम से दर्शन कर मुंबई लौट रहे सावंत परिवार के साथ गुरूवार दोपहर 1 बजे भयंकर एक्सीडेंट हो गया. दुर्घटना में सावंत परिवार के तीन सगे भाई- बहनों नित्यानंद सावंत (62), विद्या सावंत (65), वीणा सावंत (68) औार चालक दत्ताराम की दर्दनाक मृत्यु हो गई. यह परिवार मुंबई के अंधेरी क्षेत्र में रहता है.
दुर्घटना उस समय हुई जब आश्रम मंदिर से इको कार एमएच-02/सी वी- 5230 से यह लोग लौट रहे थे और बल्गर कंटेनर एमएच-15/जेडब्ल्यू- 1090 ने जोरदार टक्कर मार दी. कार चकनाचुर हो गई. चारों लोगों की मौके पर ही जान चली गई. कंटेनर चालक सुरेन्द्र वर्मा को हिरासत में लिया गया है. दुर्घटना से नाशिक मुंंबई रोड पर एक घंटा यातायात अवरूध्द रहा.

Back to top button