हाथ में सिगरेट और बगल में बैग
मंत्री संजय शिरसाट के वीडियो ने मचाई सनसनी

* ठाकरे गुट ने बैग में नकद रकम भरी रहने का लगाया आरोप
* शिरसाट ने बैग में कपडे भरे रहने का किया दावा
मुंबई /दि.11- राज्य की महायुति सरकार में मंत्री रहनेवाले संजय शिरसाट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें संजय शिरसाट एक कमरे में बैठे हुए है और उनके हाथ में सिगरेट है. साथ ही उनके बगल में एक बडी सी बैग रखी है. इस वीडियो के सामने आते ही शिवसेना उबाठा गुट की ओर से आरोप लगाया गया कि, मंत्री संजय शिरसाट के पास रखी बैग में नकद रकम भरी हुई है और इस बारे में शिवसेना उबाठा गुट के सांसद संजय राऊत की ओर से किया गया दावा पूरी तरह सही साबित हुआ है. वहीं मंत्री संजय शिरसाट ने कहा कि, उक्त वीडियो उनके अपने घर का है और वे अपने बेडरुम में बैठे हुए है. जहां पर उनके साथ उनका पालतु कुत्ता भी दिखाई दे रहा है. उस समय वे बाहर से यात्रा पूरी कर अपने घर पर लौटे थे और उनके बगल में दिखाई दे रही बैग में उनके कपडे भरे हुए थे. इसके साथ ही मंत्री शिरसाट ने बैग में नकद रकम भरी रहने को लेकर शिवसेना उबाठा की ओर से किए गए दावे की खिल्ली उडाते हुए कहा कि, शिवसेना उबाठा के नेताओं को उठते-बैठते केवल पैसा ही सुझता है. सीधी बात है कि, यदि पैसे ही रखने होते तो वे पैसों को बैग में रखने की बजाए अपने घर की अलमारियों में रखते.
इसके साथ ही मंत्री संजय शिरसाट ने यह भी कहा कि, उनके घर पर कार्यकर्ताओं के आने-जाने पर किसी भी तरह की कोई बंदिश नहीं है. ऐसे में संभवत: जब वे अपने घर के कमरे में बैठे हुए थे तब शायद उनके किसी कार्यकर्ता ने उनका वीडियो बनाया होगा. जिसमें कुछ भी गलत नहीं है. साथ ही साथ इस वीडियो को लेकर ठाकरे गुट के सांसद संजय राऊत द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री शिरसाट का कहना रहा कि, संजय राऊत का दिमागी संतुलन बिगड गया है और उन्हें उठते-बैठते सिर्फ और सिर्फ शिंदे गुट वाली शिवसेना ही दिखाई देती है.

* 50 खोके में से एक खोका आज दिखाई दिया
– विधायक आदित्य ठाकरे ने साधा निशाना
इसी बीच इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना उबाठा के विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि, विगत दो-तीन वर्षों से ‘50 खोके, एकदम ओके’ का नारा जमकर गुंज रहा था और उन ‘50 खोके’ में से ‘एक खोका’ अब दिखाई दिया है. आदित्य ठाकरे ने यह भी कहा कि, अभी कल-परसों ही एक गद्दार विधायक एक गरीब व्यक्ति के साथ मारपीट करता दिखाई दिया था. वहीं आज एक दुसरा गद्दार विधायक ‘एक खोके’ के साथ बैठा दिखाई दिया है.





