गाणगापुर में भिषण दुर्घटना में दो महिलाओं की मौत, एक घायल

दोनों मृतक महिला वसमत की रहनेवाली

हिंगोली/दि.11 – कर्नाटक के गाणगापुर में सिटी बस और रिक्शा के बीच हुई भिडंत में वसमत की दो महिला श्रध्दालुओं की मृत्यु हो गई. इस दुर्घटना में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बुधवार 9 जुलाई की रात 10 बजे यह दुर्घटना हुई. जख्मी महिला को उपचार के लिए गुलबर्गा के अस्पताल में भर्ती किया गया है.
वसमत तहसील की 4 से 5 महिला श्रध्दालु गुरूपूर्णिमा निमित्त दर्शन के लिए गाणगापुर गई थी. वसमत से निकली महिला बुधवार को सुबह अक्कलकोट पहुंची. पश्चात रात को गाणगापुर दर्शन के लिए रवाना हुई. गाणगापुर में बस से पहुंचने के बाद वह रिक्शा से दर्शन के लिए मंदिर की तरफ जा रही थी. उस समय सिटी बस और रिक्शा के बीच आमने-सामने भिडंत हो गई. इस दुर्घटना में रिक्शा में सवार महिला श्रध्दालु गंभीर रूप से घायल हो गई.दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद गाणगापुर पुलिस स्टेशन के उपनिरीक्षक पी. राहुल का दल घटनास्थल पहुंचा. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए गाणगापुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती किया. लेकिन वैद्यकिय अधिकारियों ने जांच के बाद रूक्मिणीबाई विठ्ठल ढोरे (45), कुसूमताई विठ्ठल जाधव (55) को मृत घोषित किया. लक्ष्मीबाई ढोरे नामक महिला गंभीर रूप से घायल रहने के कारण उसे गुलबर्गा के अस्पतला में भर्ती किया गया है.
* अस्पताल की लापरवाही
गाणगापुर पुलिस दो महिलाओं के शव लेकर अस्पताल पहुंची. पश्चात अस्पताल प्रशासन दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए शवागार में रखे. लेकिन वहां शव पेटी नहीं थी. इस कारण मृतक के रिश्तेदारों ने अस्पताल की लापरवाही पर निराशा व्यक्त की.
* रिश्तेदार पहुंचे गाणगापुर
घटना की जानकारी मिलने के बाद महिला के रिश्तेदार गाणगापुर पहुंच गए.मृत रूक्मिणीबाई केे पिछे पति, दो बेटी, एक बेटे का परिवार है तथा कुसूमबाई के पिछे पति, दो बेटों का परिवार है.

Back to top button