अवैध व्यवसाय पुलिस को क्यों दिखाई नहीं देते ?

विधायक प्रताप अडसड ने उपस्थित किया प्रश्न

अमरावती/ दि. 11 – अवैध व्यवसाय सर्व सामान्य लोगों को नजर आते हैं. लेकिन पुलिस को क्यों नहीं दिखाई देते, ऐसा प्रश्न धामणगांव रेलवे के विधायक प्रताप अडसड ने पावस अधिवेशन के दौरान उपस्थित किया.
विधायक प्रताप अडसड ने सदन को बताया कि सार्वजनिक स्थल और रास्तों पर खुले आम अवैध व्यवसाय चल रहे हैं. यह व्यवसाय सर्व सामान्य जनता को दिखाई दे रहे हैं. लेकिन पुलिस को नहीं दिखाई दे रहे. युवा पीढी व्यसन के अधीन होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो रहा है. अवैध व्यवसाय पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग विधायक प्रताप अडसड ने पावस सत्र में की.

Back to top button