मुंबई के चार श्रध्दालुओं की सडक हादसे में मौत

इगतपुरी के पास हुई दुर्घटना

नाशिक/दि.11 – मुंबई-आगरा महामार्ग पर मुंढेगांव शिवार में मुंबई की तरफ जानेवाली कार के साथ विद्युत प्रकल्प की राख ले जानेवाले कंटेनर की भिडंत होने से अंधेरी के चार लोगों की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई.
गुरूपूर्णिमा के दिन गरूडेश्वर के बाबा रामदास समाधि मंदिर आश्रम में दर्शन कर घर जाने के लिए महामार्ग के लगते ही हुई दुर्घटना में नित्यानंद सावंत (62), विद्या सावंत (65), विणा सावंत (68) तथा चालक दत्ताराम की मृत्यु हो गई. कंटेनर चालक शराब के नशे में था ऐसा कहा जाता है.

Back to top button