कांग्रेस नगर के कैफे संचालक ने चुराई 11.42 लाख रुपए की बिजली

राजापेठ थाने में मामला दर्ज

अमरावती/दि.11– कांग्रेस नगर स्थित संजीवनी कॉलोनी के कैफे में 11 लाख 42 हजार रुपए की बिजली चोरी का मामला उजागर हुआ है. महावितरण के उडनदस्ते के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता श्रीकांत तलेगांवकर की शिकायत पर राजापेठ पुलिस ने 9 जुलाई को देवांग संजय काले (26) और गौरांग संजय काले (30) के खिलाफ विद्युत कानून के तहत मामला दर्ज किया है.
उडनदस्ते ने संजीवनी कॉलोनी के एक कैफे की विद्युत व्यवस्था का 26 जून को जायजा किया था. तब काले बंधुओं द्बारा 12 हजार 406 युनिट बिजली चोरी करने की बात उजागर हुई. उन्हें 11 लाख 42 हजार 421 रुपए और 1700 रुपए समझौते की रकम भरने की नोटिस दी गई थी. रकम न भरने पर तलेगांवकर ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज की. वाणिज्यिक इस्तेमाल के विद्युत मीटर का डिस्प्ले बंद है. इनकमिंग न्यूट्रल वायर बायपास किया दिखाई दिया. राजापेठ पुलिस ने मामला दर्ज किया है.

Back to top button