रेलवे से मुआवजा लेकर करें लेआउट का विकास

पूर्व महापौर चेतन गावंडे का आयुक्त से निवेदन

* नरखेड रेल लाइन के लिए मनपा ने दी थी जगह
अमरावती / दि. 11-भूतपूर्व महापौर और युवा बीजेपी नेता चेतन गावंडे ने महापालिका आयुक्त को निवेदन देकर रेलवे से मुआवजा लेकर साईनगर प्रभाग के लेआउट का विकास करने का अनुरोध किया है. गावंडे ने कहा कि नरखेड रेल लाइन के लिए मौजे अकोली में महापालिका के प्लॉट रेलवे ने अधिग्रहित किए थे. उसका मुआवजा अब तक रेलवे से अप्राप्त हैं. जिसके कारण संबंधित भूखंड के लेआउट के विकास कार्य आज तक नहीं हो पाए हैं.
चेतन गावंडे ने महापालिका क्षेत्र के साईनगर प्रभाग 19 अंतर्गत मौजे अकोली सर्वे क्रमांक 3/2 और 16 कुल क्षेत्रफल 648 वर्ग मीटर , सर्वे क्रमांक 27/ 1 कुल क्षेत्रफल 180 वर्ग मीटर सर्वे क्रमांक 31/3 कुल क्षेत्रफल 1296 वर्ग मीटर विशेष भूसंपादन अधिकारी लघु सिंचाई कार्य अमरावती से भूमि अधिग्रहण किया गया था.
गावंडे ने बताया कि उपरोक्त भूखंड के मोबदला के लिए अनेक बार पत्रव्यवहार किया गया. आज तक अधिग्रहित जमीन का मुआवजा महापालिका को नहीं मिला है. पूर्व महापौर ने बताया कि उपरोक्त सभी भूखंड महापालिका को ले आउट के विकास हेतु दिए गये थे. इसलिए उक्त भूखंड की क्षतिपूर्ति प्राप्त होने से लेआउट के विकास कार्य संभव होेंगे. अत: शीघ्र मुआवजे के लिए कार्रवाई का निवेदन चेतन गावंडे ने किया है.

Back to top button