जिले में संक्रमण रोग का प्रादुर्भाव

सव्वा महिने में डेंगू के 52 व चिकनगुनिया के 43 मरीज

अमरावती/दि.11- बारिश शुरू होते ही सतर्कता न बरतने से संक्रमण रोग का प्रादुर्भाव बढता है. हर साल बारिश के दिनों में ही डेंगू व चिकनगुनिया के मरिज पाए जाते है. जून माह में जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 435 मरिजों के सैंम्पल की जांच की गई. जिसमें डेंगू के 52 व चिकनगुनिया के 43 मरिज पाए गए. उसी प्रकार मनपा क्षेत्र में 158 सैंपल की जांच किए जाने पर डेंगू व चिकन गुनिया के प्रत्येक 4 मरीज पॉजिटीव निकले 1 से 7 जुलाई के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में 4 डेंगू के और तीन चिकनगुनिया के मरिज पाए गए.
* सतर्कता बरते
बारिश के दिनों में संक्रमण रोगों से बचने सतर्कता बरते जिसमें परिसर की साफसफाई करें और ज्यादा समय तक पानी को जमने न दे. आवश्यकता पडने पर रक्त की जांच कराएं और डॉक्टरों की सलाह ले, ऐसा मनपा के वैद्यकिय स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने कहा.

Back to top button