विठ्ठल रूख्मिणी मंदिर में ‘ज्ञानेश्वरी भावकथा निरूपण’ सप्ताह

आषाढी एकादशी के निमित्त आयोजन

* भक्तों को महाप्रसाद का वितरण
अमरावती /दि.11 आषाढी एकादशी के निमित्त वन वैभव फॉरेस्ट कॉलोनी अकोली रोड साई नगर स्थित विठ्ठल रूख्मिणी परिसर में ‘ज्ञानेश्वरी भावकथा निरूपण’ सप्ताह का आयोजन 30 जून से किया गया था. जिसमें सुबह 8 बजे कलश स्थापना की गई. उसके पश्चात हभप गणेश गिरी महाराज की सुमधुर वाणी में ज्ञानेश्वरी भावकथा निरूपण सप्ताह की शुरूआत की गई.
कथा के दौरान रोजाना शाम को पुरूष भजन मंडल व महिला भजन मंडल द्बारा भजनों की प्रस्तुति दी गई. 6 जुलाई को युग प्रवर्तक मानवता के पुजारी गुरूदेव सेवामंडल की ओर से दिंडी निकाली गई. 7 जुलाई को मंदिर परिसर में महाप्रसाद का वितरण किया गया. महाप्रसाद का भाविकों ने लाभ लिया. संपूर्ण परिसर विठ्ठलमय हुआ. कार्यक्रम को सफल बनाने वनवैभव सोसायटी अध्यक्ष ज्ञानेश्वर भारसाकले, सचिव रमेश बोके, सदस्य संजय गुहे, अशोक पातर्डे, विनोद कोल्हे, उमेश बानुबाकोडे, सुनिल काकडे, पुसदकर, रहाटे, संजय भारसाकले व परिसर के नागरिकों ने सहकार्य किया. तथा गडपल्लीवार और अमृतकर इन गणमान्यों का विशेष सहयोग मिला.

Back to top button