हम पाठकों पर अपने विचार नहीं लादते, खबरों का होता है निष्पक्ष प्रकाशन

अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल का सत्कार समारोह में कथन

* डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली ने 32 वें वर्धापन दिवस पर किया भावपूर्ण सत्कार
अमरावती/दि.12 – दैनिक अमरावती मंडल ने कभी भी किसी खबर के साथ अपने विचारों व दृष्टिकोण को जोडने व लादने का काम नहीं किया है, बल्कि जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए अधिक से अधिक तटस्थ पत्रकारिता करने का काम अमरावती मंडल द्वारा विगत 32 वर्षों से किया जा रहा है, इस आशय का प्रतिपादन दैनिक अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया है.
दैनिक अमरावती मंडल के वर्धापन दिवस का औचित्य साधते हुए डॉ. गोविंद कासट मित्र मंडली ने ‘प्रतिभा का सम्मान, प्रतिभा के घर पर’ उपक्रम अंतर्गत दैनिक अमरावती मंडल कार्यालय को भेंट देते हुए संपादक अनिल अग्रवाल का भावपूर्ण सत्कार किया. इस समय शुभकामना देने हेतु आयोजित कार्यक्रम में संपादक अनिल अग्रवाल ने उपरोक्त विचार व्यक्त किए. वरिष्ठ समाजसेवी सुदर्शन गांग की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में विदर्भ महारोगी सेवा मंडल (तपोवन) के अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. गोविंद कासट, डॉ. राजू डांगे, अनिल वानखडे, संजय खोंडे, भाऊलाल इंदाने, पुष्पलता इंदाने, नीलेश ठाकरे व प्रणय अग्रवाल उपस्थित थे.
इस समय अपने प्रास्ताविक में प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई ने दैनिक अमरावती मंडल के 32 साल की यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, उन्होंने संपादक अनिल अग्रवाल सहित अग्रवाल परिवार के पत्रकारिता के प्रति समर्पण भाव को बेहद नजदिक से देखा है और अग्रवाल परिवार ने अपनी पत्रकारिता के जरिए दैनिक अमरावती मंडल के माध्यम से अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए बेहद कम समय में नेत्रदिपक प्रगति की है. जिसके चलते पूरी उम्मीद है कि, आनेवाले समय में दैनिक अमरावती मंडल राष्ट्रीय स्तर की पत्रकारिता में एक अलग स्थान प्राप्त करेगा.
साथ ही इस समय अपने अध्यक्षीय संबोधन में वरिष्ठ समाजसेवी सुदर्शन जैन गांग ने दैनिक अमरावती मंडल व अग्रवाल परिवार के साथ आनंद परिवार के संबंधों पर प्रकाश डालते हुए वर्धापन व वर्धमान शब्दों की व्यापक परिभाषा महावीर के विचारों से कैसे जुडती है, इस पर अपनी बात रखी और कहा कि, अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के सभी लोगों को हर शाम दैनिक अमरावती मंडल की बडी आतुरता के साथ प्रतीक्षा रहती है और दैनिक अमरावती मंडल ने ही लोगों को शाम का अखबार पढने की आदत लगाई है.
इस अवसर पर संपादक अनिल अग्रवाल का सत्कार करने के साथ-साथ एलएलबी की पढाई कर रहे उनके बेटे प्रणव अग्रवाल का भी शॉल व पुस्तक देकर भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस कार्यक्रम में संचालन डॉ. गोविंद कासट व आभार प्रदर्शन डॉ. राजू डांगे द्वारा किया गया.

Back to top button