डिजिटल अरेस्ट : जस्टिस डागा से मांगे दो करोड
पुलिस ने शुरू की आरोपियों की खोजबीन

नागपुर/ दि. 12- बंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त जस्टिस विजय डागा को गत बुधवार को अज्ञात लोगों ने फोन कर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी और उनसे दो करोड रूपए की मांग की. इतना ही नहीं जस्टिस डागा को बडे अपराध में लिप्त होने का दावा कर उन्हें वॉटसअॅप पर बोगस एफआईआर भी भेजी. सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील जस्टिस डागा तनिक भी नहीं घबराए. किंतु घटना से आरोपियों की हिम्मत जाहिर होती है.
जानकारी के अनुसार जस्टिस डागा की बुधवार की सुबह का आरंभ सामान्य रहा. अचानक 11 बजे उन्हें फोन कॉल आयी. धक्कादायक फोन कॉल में जस्टिस डागा को धमकी दी गई. उनसे दो करोड रूपए तत्काल भेजने की मांग की गई. यह कॉल मोबाइल नं. 6811142996 से आने की जानकारी उन्होंने पुलिस शिकायत में दी हैं. उन्होंने बताया कि कॉलर ने वीडियो कॉल की थी. कॉलर पुलिस के यूनिफार्म में कुर्सी पर बैठा और उसके आसपास पुलिस थाना जैसा वातावरण दिखाया जा रहा था. वीडियो कॉल में कहा गया कि आप बडे अपराध में लिप्त है. जिससे बचने के लिए आपको दो करोड रूपए देने होंगे.
जस्टिस डागा ने तत्काल पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने अविलंब मामले की जांच शुरू कर दी है. बोरीवली थाने में केस नं. 0725 दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि डिजिटल अरेस्ट के नाम पर काफी लोगों को ठगा गया है.





