अमरावती में रेट 1.13 लाख रूपए प्रति किलो
चांदी के दाम ने बनाया नया रेकॉर्ड

* किंतु मार्केट में ग्राहकी नहीं समान !
अमरावती/ दि. 12- सफेद धातु चांदी के दाम भी लगातार बढत लिए हुए हैं. शुक्रवार शाम चांदी के रेट विश्व बाजार में 36 डॉलर प्रति औंस हो जाने के बाद देशज बाजारों में भी रेट ने नई उंचाई छू ली. आज स्थानीय सराफा में चांदी के रेट बिल में 1 लाख 13 हजार और कैश में 1 लाख 9 हजार 500 हो जाने की जानकारी सूत्रों ने दी. तथापि यह भी बताया कि बारिश का मौसम शुरू होने से अभी ग्राहकी अत्यल्प कही जा रही है.
सराफा व्यापारी असो. के अध्यक्ष राजेंद्र भंसाली ने अमरावती मंडल को बताया कि ईवी रिवोल्युशन और बडे दिनों से चली आ रही सप्लाई कमी के कारण रेट सभी तरफ बढ रहे हैं. चांदी दाम के नये शिखर पर पहुंच गई है. इतना ही नहीं बाजार सूत्रों की माने तो अगले कुछ माह में चांदी के रेट प्र्रति किलो सवा लाख रूपए भी हो सकते हैं.
उधर बाजार के अन्य जानकारों से अमरावती मंडल ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि औद्योगिक इस्तेमाल के कारण चांदी की डिमांड लगातार बढ रही है. मैन्युफैक्चर अब कॉपर और चांदी आधारित मोटर डिजाइन कर रहे हैं. जिससे हर ईवी में सिल्वर की खेप मामूली ही सही लेकिन बढ रही है. ग्लोबल स्तर पर चांदी की अतिरिक्त डिमांड करोड औंस हो जाने का दावा वरिष्ठ बाजार विश्लेषक ने किया.
बाजार के सूत्रों ने बताया कि बीते 4 वर्षो में चांदी के रेट प्रति किलो 40 हजार रूपए बढ गये हैं. फिर भी इसकी सप्लाई डेफीसीट देखी जा रही है. इसलिए चांदी के बाट की डिमांड लगातार बनी हुई है. अमरावती में यद्यपि निवेशक अभी चांदी की खरीदी से दूर है फिर भी चांदी के रिटर्न अच्छे मिले हैं. 2023-24 के वित्त वर्ष में 3500 टन चांदी की विक्री भारत में हुई थी. वही पिछल वित्त वर्ष में विक्री लगभग दो गुना यानी 6800 टन हो गई थी. जबकि रेट में एक साल में ही 30 हजार का उछाल आया है. अभी भी रेट और बढने की संभावना सराफा बाजार के व्यापारी और इंडस्ट्री के जानकार व्यक्त कर रहे हैं.





