‘स्माईल एलिगन डेन्टल हॉस्पिटल’ का पारिवारिक माहौल में लोकार्पण

गोल्ड मेडल प्राप्त डॉ. अमोल अग्रवाल शहरवासियों को देंगे सेवा

* शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
अमरावती/दि.14– मां गायत्री शंकरलाल ट्रस्ट अतंर्गत आने वाले ‘स्माईल एलिगन डेन्टल हॉस्पिटल’ का रविवार को पारिवारिक माहौल में लोकार्पण किया गया. दंत चिकित्सा में गोल्ड मेडल प्राप्त डॉ. अमोल अग्रवाल ने अब तक मुंबई – अकोला में अपनी सेवाएं दी है. अब वे अपने शहर लौटने के साथ ही दंत चिकिेत्सा के ज्ञान का शहरवासियों कोे सेवा रूप में लाभ देने का प्रयास करेंगे.
स्थानीय पुराना कॉटन मार्केट मार्ग पर आदर्श होटल के समीप अग्रवाल धर्मकांटा के सामने सोनी कॉम्प्लेक्स में रविवार को दोपहर 12बजे ‘स्माईल एलिगन डेन्टल हॉस्पिटल’ का उद्घाटन किया गया.
इस अवसर पर विधायक रवि राणा, अमरावती मंडल के संपादक अनिल अग्रवाल, अग्रवाल समाज अध्यक्ष विजय केडिया, गीताई नर्सिंग होम के एमएस. यूरोलॉजी व धन्वंतरी सहकारी अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. ओमप्रकाश मुंधडा प्रमुखता से उपस्थित थे. परिवार की ओर से व्यावसायी राजेंद्र अग्रवाल, कृषि औद्योगिक सहकारी संस्था की अध्यक्षा निशा अग्रवाल, डॉ मिताली अग्रवाल से साथ ‘स्माईल एलिगन डेन्टल हॉस्पिटल’ के प्रमुख डॉ. अमोल अग्रवाल आदि विशेष रूप से उपस्थित थे.
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अग्रवाल परिवार के मुखिया राजेंद्र अग्रवाल द्वारा सभी मान्यवरों का शॉल, श्रीफल व पुष्पगुच्छ देकर सत्कर किया गया. विधायक रवि राणा ने डॉ. अमोल अग्रवाल द्वारा शुरू किए इस ‘स्माईल एलिगन डेन्टल हॉस्पिटल’ की सरहाना कर उनका अभिनंदन किया. अन्य मान्यवरों ने भी शुभकमनाएं देते हुए सभी का सरहाना की.
डॉ.अमोल अग्रवाल ने सभी मान्यवरों का आभार व्यक्त करने हुए कहा कि, में आज जो भी हूं. केवल अपने माता-पिता के आशीर्वाद एवं उनके सहयोग के कारण बन पाया हूं. अब तक मैने मुंबई- अकोला में सेवाएं दी है.
लेकिन माता-पिता के अनुरोध पर अब मै अपने शहर में अपने लोंगो के बीच आकर उन्हें मेरे ज्ञान व सेवा का लाभ देना चाहता हुं
उद्घाटन अवसर पर डॉ. आशीष अग्रवाल, इंजी. नम्रता अग्रवाल, अशोक नवरंगलाल, डॉ.अनिल सराफ, सुनील नवरंगलाल, सुनील अग्रवाल, केैलाश ककरानिया, अशोक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रकाश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, राजकुमार गोयनका, प्रेम खिवसरिया, दिलीप झुनझुनवाला ( दर्यापुर), मोहन अग्रवाल, राधा अग्रवाल कल्पना अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, जयश्री अग्रवाल, गीता अग्रवाल,दिनेशभाई श्रावगी, भारती अग्रवाल, विक्की अग्रवाल, विशाल अग्रवाल,पूर्व पार्षद कुसूम साहू, राजेश पड्डा, विजय साहू, प्रेमकुमार अग्रवाल (परतवाडा), कमलाकिशारे अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, अजय ठाकरे, ठाकरे, मुक्ता ठाकरे, सीमा कंदौई (शेगांव) के साथ बडी संख्या में समाज बंधु व शहर के गणमान्य उपस्थित थें.

20 तक नि:शुल्क दंत चिकित्सा का लाभ
डॉ. अमोल अग्रवाल द्वारा शुरू किए गए ‘स्माईल एलिगन डेन्टल हॉस्पिटल’ के उद्घाटन अवसर निमित्त शहरवासियों को आगामी रविवार, 20 जुलाई तक नि:शुल्क जांच के साथ एक्स-रे व औषधियों का लाभ मिलेगा. जिसका ज्यादा से ज्यादा मरीजों से लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

Back to top button