पुलिस स्टेशन में थानेदार और महिला कांस्टेबल के साथ धक्कामुक्की

गालीगलौच कर मोबाइल फेंककर मारा

* वलगांव पुलिस स्टेशन मे महिला-पुरूष का हंगामा
अमरावती /दि.14– चोरी की घटना में जब्त की गई कुल्हाडी पर अधिकार बताते हुए उसे हासिल करने के लिए एक पुरूष और एक महिला ने वलगांव थाने में हंगामा मचाया. पुलिस निरीक्षक पानसरे को उनकी ही पक्ष में गालीगलौच कर धक्कामुक्की की गई. एक महिला कांस्टेबल को धकेलकर उस पर मोबाईल फेका गया और एक महिला कर्मचारी के साथ भी उन्होंने गालीगलौच की. यह घटना शनिवार 12 जुलाई की शाम 6 बजे के दौरान वलगांव पुलिस स्टेशन में घटित हुई. इस प्रकरण में महिला कांस्टेबल की शिकायत पर दोनों महिला-पुरूष के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिला-पुरूष का नाम जयश्री गंधे (45) और अरविंद सुधाकर चारथल (35) हैं. बताया जाता है कि अरविंद चारथल को कुछ दिन पूर्व चोरी के मामले में गिरफ्तार कर वलगांव पुलिस स्टेशन के जवान संजय काले ने उसके पास से चोरी की एक कुल्हाडी जब्त की थी. यह कुल्हाडी मांगने के लिए अरविंद और जयश्री गंधे शनिवार की शाम वलगांव थाने में पहुंचे. संजय काले के पास पहले कुल्हाडी देने के लिए विवाद किया. पश्चात पुलिस निरीक्षक पानसरे के कक्ष में जाकर झगडा शुरू कर दिया. आवाज सुनकर कांस्टेबल धनिष्ठा शिरभाते भी कक्ष में पहुंची. निरीक्षक पानसरे ने उन्हें समझाते हुए शांत करने का प्रयास किया और कहा कि उन्हें कुल्हाडे कोर्ट का आदेश लाने के बाद दी जाएगी. लेकिन दोनों कुछ सुनने तैयार नहीं थे. तब धनिष्ठा शिरभाते ने महिला को बाहर निकालने का प्रयास किया. तब उसने महिला कर्मचारी को धकेल दिया और हाथ रहा मोबाईल फेंककर मारा. दूसरी तरफ अरविंद चारथल यह पुलिस निरीक्षक पानसरे की तरफ मारने दौडा. उसने जवान संजय काले से भी गालीगलौच की और देख लेने की धमकी देते हुए दोनों पुलिस स्टेशन से चले गए. महिला और पुरूष द्वारा किए गए इस हंगामें से वलगांव पुलिस स्टेशन में हडकंप मच गया था. महिला कर्मचारी धनिष्ठा शिरभाते ने इस बाबत वलगांव पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जयश्री गंधे और अरविंद चारथल के खिलाफ सरकारी काम में हस्तक्षेप तथा पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के साथ मारपीट करने का प्रयास करने का मामला दर्ज किया हैं.

Back to top button