वाहनों का पार्किंग स्थल बना कलेक्ट्रेट

अमरावती – अमरावती जिलाधिकारी कार्यालय परिसर इन दिनों वाहनों का पार्किंग स्थल हो गया है. जिलाधीश कार्यालय में आनेवाले अधिकारी, कर्मचारी समेत आम नागरिकों को भी अपने वाहन लेकर जाना मुश्किल हो गया है. जिला पुलिस अधिक्षक कार्यालय की तरफ से चारपहिया वाहनों का आना इस कार्यालय में लगा रहता है. लेकिन अनेक लोग अपने दुपहिया वाहन गेट के पास से ही खडे करना शुरू कर देते है. जिलाधिकारी कार्यालय के तिनों गेट दुपहिया वाहनों की अवैध पार्किंग से भर जाते है. जिससे कार्यालय पहुंचने में नागरिकों को परेशानी होती है. सोमवार 14 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर के तिनों गेट के पास खडे दुपहिया वाहनों की कतार चित्र में दिखाई दे रही हैं. इस कारण नागरिक अब कहने लगे हैं कि यह जिलाधीश कार्यालय है या पार्किंग स्थल.

Back to top button