अप्पर वर्धा सहित 55 प्रकल्पो का जलस्तर पांच फीसद बढ़ा

जून माह में नहीं बढ़ा था जलस्तर

अमरावती /दि.14– इस वर्ष उष्मता काफी बढ़ गई थी. इस कारण पानी का इस्तेमाल काफी हुआ. इस वर्ष बेमौसम बारिश भी काफी हुई. जून माह समाप्त होने के बाद भी जलाशयो का जलस्तर कम ही था. लेकिन इस माह में पिछले कुछ दिनों में हुई बारिश के कारम जिले के 56 प्रकल्पो का जलस्तर 43.29 प्रतिशत हुआ है. जो पिथले सात दिनों में 5 फीसद बढ़ा है. इसमें सबसे बडे अप्पर वर्धा बांध में जलसंग्रहण 47.75 प्रतिशत हुआ है.

Back to top button